Final Up to date:
भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर 20 जून से होने वाले टेस्ट मैच के लिए अच्छा मंच तैयार कर दिया है.

अंशुल कंबोज (दाएं) ने इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली. भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए अनऑफीशियल टेस्ट ने 20 जून से खेले जाने वाले मैच के लिए बढ़िया मंंच तैयार कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस अनऑफीशियल टेस्ट से कई सुकून देने वाली खबरें आईं. खासकर केएल राहुल के पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक ने यह संदेश दिया कि भारतीय बैटर अपनी लय में है. ऑलराउंडर तनुष कोटियान (90) और अंशुल कंबोज (51) ने मैच के चौथे दिन 149 रन की साझेदारी की इंग्लिश पेस अटैक की कलई भी खोल दी है.
भारत ए के लिए दो खिलाड़ियों तनुष कोटियान (नाबाद 90) और अंशुल कंबोज (नाबाद 51) ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. तनुष आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक के करीब पहुंचे. अगर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने गेंदबाजों को मौका देने के लिए पारी घोषित ना की होती तो पूरी संभावना थी कि तनुष शतक भी बनाते. अंशुल कंबोज ने नौवें नंबर पर फिफ्टी मारी और फिर इंग्लैंड लायंस की दूसरी पारी में दो विकेट भी झटके. तनुष और अंशुल दोनों खिलाड़ी 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें