शिमला. हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जहां चारों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं, कांग्रेस की लिस्ट का बेसब्री से सभी को इंतजार है. यहां पर मंडी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. देश भर में इस सीट की चर्चा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने मंडी सीट (Mandi Seat) से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उतारा है.
हालांकि, मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने जहां पहले यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. वहीं, अब वह अपनी बात से यूटर्न लेती हुई नजर आ रही हैं. प्रतिभा सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने के लिए हाईकमान को संदेश भेजा है.
सूत्रों ने दावा किया है कंगना रनौत के नाम का ऐलान होने के बाद अब प्रतिभा सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को संदेश भेजा है कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि प्रतिभा सिंह यहां से चुनाव लड़ सकती हैं.
पहले किया था इंकार
दिल्ली में केंद्रीय कांग्रेस कमेटी की मींटिग में शामिल होने के बाद जब प्रतिभा सिंह ने 20 मार्च को मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. प्रतिभा सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. क्योंकि आज कोई भी वर्कर सक्रिय नजर नहीं आता है. कांग्रेस राज्य अध्यक्ष प्रतिभा ने कहा था सिर्फ एमपी फंड बांटने से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है. हमारे कार्यकर्ता निराश हैं.
बकौल प्रतिभा सिंह, मैंने कई बार सरकार से कहा कि कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाए. मैं लगातार फील्ड में रही हूं. मुझे नहीं लगता कि हमें इन हालात में सफलता मिलेगी. उन्होंने बताया कि जो भी प्रत्याशी तय होगा, उसकी मदद करेंगे. प्रतिभा सिंह ने कौल सिंह का नाम हाईकमान को सुझाया था.

कंगना वर्सेज प्रतिभा सिंह
चुनाव लड़ने पर हामी भरने के बाद मंडी लोकसभा सीट पर प्रतिभा सिंह और कंगना रनौत आमने सामने होंगी. प्रतिभा सिंह मंडी से छ़ठी बार चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले, वह पांच बार चुनाव लड़ चुकी हैं, जिसमें उन्हें तीन बार जीत मिली है. दो बार वह उपचुनाव में यहां से जीती हैं. 2021 में भी वह उपचुनाव में जीती थी. उनके पूर्व दिवगंत पति वीरभद्र सिंह ने अपना पहला चुनाव 1962 में मंडी से लड़ा और जीता था. तब वह 26 साल के थे.
.
Tags: Actress Kangana, Kangana news, Kangana ranaut controversy, Kangana ranaut house, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi City
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 09:44 IST