खंडवा. खंडवा में अब बच्चों के लिए शुरू होगी रेमेडियल क्लास साथ में रमसा चैनल तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से स्कूलों में टीचर नहीं होंगे तो भी उन्हें वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जाएगा, यह तैयारी बोर्ड परीक्षा को लेकर की जा रही है. जिसमें दसवीं एवं 12वीं क्लास के बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने के लिए यह क्लास लगाई जाएगी. जिससे बच्चे पढ़ाई में और मजबूत हो सकेंगे.
दरअसल जो बच्चे कमजोर हैं उन पर ध्यान देने के लिए यह क्लास का रूप दिया गया है. जिसमें पहला पीरियड 80 मिनिट का होगा लेकिन पहले जो पीरियड होते थे वह 40 से 45 मिनट के होते थे, अब इसे बढ़ा दिया गया है. जिसे बच्चे दसवीं और 12वीं में अच्छे मार्क्स लाकर पास हो सकें. रमसा द्वारा तैयार किए गए चैनल लिंक से विषयवार लेसन के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.
80 मिनट का रेमेडियल क्लास
शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारियां सत्र की शुरुआत से ही कर ली गई थी. लेकिन इस पर सख्ती अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद की जा रही है. विभाग द्वारा गत दिनों हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्कूल में 10वीं व 12वीं की कक्षा की शुरुआत रेमेडियल क्लास से करें. रेमेडियल क्लास का समय 80 मिनट का रहेगा. जबकि विशेष कक्षाएं सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक ली जाएगी. डी व ए ग्रेड की निदानात्मक कक्षाएं 80 मिनट तक ली जाएं. बाकी कक्षाओं का समय 40 मिनट की रहेगा जहां विषय के शिक्षक नहीं वहां वीडियो लेसन से पढ़ाई होगी,
बच्चे अच्छे अंक लाएं इसके लिए भरसक प्रयास
पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल संजय निंबोरकर ने बताया कि हमने यह पहल 6 महीने पहले ही चालू कर दी गई थी. यह नवाचार हमने हमारे स्कूल के बच्चों के लिए पहले ही कर दिया था. दोपहर में लगने वाली स्कूल को हमने सुबह के शिफ्ट में बुलाकर पहले पीरियड बड़ा करवा कर पढ़ाना शुरू कर दिया था. जिससे निश्चित ही बच्चों को बोर्ड की परीक्षा में फायदा मिलेगा. और बच्चे अच्छे अंक लाकर पास होंगे.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 23:41 IST