Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharथानेदार पहुंचे कोर्ट में गवाही देने, खुशी-खुशी वापस लौटकर आए थाने, SP...

थानेदार पहुंचे कोर्ट में गवाही देने, खुशी-खुशी वापस लौटकर आए थाने, SP ने किया तत्काल सस्पेंड – bihar Police Inspector caught drug smuggler reaches courtroom as witness suspended by SP swarn prabhat instantly in Motihari unbelievably bizarre information


Final Up to date:

Motihari Information : पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बंजरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान डेढ़ साल पहले रामगढ़वा थाने में तैनात थे. उन्होंने एक बड़े तस्कर माफिया को पकड़ा था. वह केस में खुद गवाह थे और वादी…और पढ़ें

थानेदार ने तस्कर को पकड़ा, कोर्ट से वापस लौटे थाने, SP ने किया सस्पेंड

मोतीहारी में थाना प्रभारी ने तस्कर माफिया को पकड़ा, लेकिन कोर्ट में अभियुक्त को किया पहचानने से इनकार….

हाइलाइट्स

  • मोतिहारी में थानेदार इंद्रजीत पासवान निलंबित.
  • तस्कर को पहचानने से इनकार पर हुई कार्रवाई.
  • पासवान पर तस्कर से मिलीभगत का आरोप.

अवनीश कुमार सिंह. मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में मोतीहारी पुलिस की करतूत सामने आने के बाद महकमे की जमकर फजीहत हो रही है. मोतीहारी पुलिस के थाना प्रभारी ने एक बड़े तस्कर माफिया को पकड़ा था. तत्कालीन थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान खुद गवाह थे और वादी भी थे. जब NDPS मामले में गवाही देने की बारी आई तो उन्होंने आरोपी माफिया को कोर्ट में पहचानने से ही इनकार कर दिया. कोर्ट में पुलिस की जमकर किरकिरी हुई. अंत में एसपी स्वर्ण प्रभात ने थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान को सस्पेंड कर दिया. मामला मोतिहारी के रामगढ़वा थाने का है. वर्तमान में इंद्रजीत पासवान बंजरिया थाना में पोस्टेड हैं.

जानकारी के मुताबिक, एनडीपीएस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान ने एक बड़े रैकेट को पकड़ा था. बाद में इस रैकेट के माफिया से उन्होंने मिलीभगत कर ली. कोर्ट में जब मामला पहुंचा तो तत्कालीन थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान ने माफिया को पहचानने से ही इनकार कर दिया.

नाम बदलकर महाकुंभ मेले में पहुंच गया अयूब अली पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले – ‘वह तो हमेशा…’

कोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई. पुलिस की जमकर फजीहत भी हुई. जब मामला एसपी स्वर्ण प्रभात के पास पहुंचा तो आनन-फानन में उन्होंने इंद्रजीत पासवान को सस्पेंड कर दिया. उनकी पूरी भूमिका की जांच करने का भी निर्देश दे दिया है.

थाने पहुंचे दरोगा, SHO आए पास में, बोले – ‘सच बताइये कितनी पी रखी है?’, फिर जो हुआ, बढ़ गई SP ऑफिस में टेंशन

दारोगा खुद वादी थे. इसके बावजूद कोर्ट में उन्होंने अभियुक्त को पहचानने से इंकार कर दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात की इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. बंजरिया थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान डेढ़ साल पहले रामगढ़वा थाना में मुकदमा संख्या 227/23 के वादी थे. वादी होने के बावजूद उन्होंने न्यायालय में मुकदमे के ट्रायल के दौरान अभियुक्त को पहचानने से मना कर दिया. कोर्ट के सरकारी वकील की रिपोर्ट के आधार पर DSP हेडक्वार्टर ने अपने स्तर पर जांच करवाई. जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. एसपी ने इसी आधार पर कार्रवाई की है.

residencebihar

थानेदार ने तस्कर को पकड़ा, कोर्ट से वापस लौटे थाने, SP ने किया सस्पेंड



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments