Final Up to date:
Kota Information : कोटा में एक शख्स ने महज इसलिए एक युवक को चाकू से गोदकर मार डाला क्योंकि उसने कुछ दिन पहले उसे थप्पड़ मारा था. इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. बाद में सोशल मीडिया…और पढ़ें

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
हाइलाइट्स
- कोटा में युवक की हत्या, आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया.
- आरोपी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक को चाकू से मारा.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की.
कोटा. कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक की महज इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने कुछ दिन पहले आरोपी को थप्पड़ मारा था. उस थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने युवक की हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. वीडियो वायरल होते हुए इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने, मृतक की गर्भवती पत्नी को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
चाकू से गोदकर की गई थी युवक की हत्या
जानकारी एक बदमाश ने रामगंजमंडी के चेचट इलाके के विशाल योगी की बुधवार रात को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. विशाल योगी चेचट इलाके के चंद्रपुर का रहने वाला था. हत्या के बाद अगले दिन आरोपी ने वीडियो बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दी. आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो
यह वीडियो गुरुवार को सुबह इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया. वीडियो अपलोड करने वाले युवक की पहचान अमित राठौर के रूप में हुई है. उसने विशाल योगी की हत्या की जिम्मेदारी ली. उसने वीडियो में कहा “विशाल योगी आ गया मजा. तूने दीपावली के दिन चेचट में मार्केट मुझे चांटा मारा था. मेरे मां-बाप को भला-बुरा कहा था. चार दिन पहले तूने मुझे गाली दी तो कल मैंने उस झगड़े का बदला ले लिया।”
आरोपी को पकड़ लिया गया है
सीआई मनोज सीकरवार ने बताया कि आरोपी की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. इसके बाद आरोपी अमित राठौर को दरा घाटी से डिटेन किया गया. रामगंजमंडी थाना पुलिस पूरे मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.
Kota,Kota,Rajasthan
March 07, 2025, 07:12 IST