Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharड्राइवर का बेटा बना बेगूसराय जिला टॉपर, IAS बनकर जनसेवा का है...

ड्राइवर का बेटा बना बेगूसराय जिला टॉपर, IAS बनकर जनसेवा का है सपना-Driver son becomes Begusarai district topper dreams of public service by becoming IAS – News18 हिंदी


नीरज कुमार/बेगूसराय: बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने जिला टॉप किया है. मूलतः बेगूसराय सदर प्रखंड के हरदिया गांव के रहने वाले बोलोरो ड्राइवर संजय कुमार के बेटे आयुष कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 477 नंबर लाकर जिला टॉपर बने हैं. बिहार बोर्ड के द्वारा जारी की गई 15 टॉपर की सूची में सतीश कुमार 12 वीं रैंक पर हैं.

आयुष कुमार अपनी बड़ी बहन पूजा से सपोर्ट पर लगातार सेल्फ स्टडी करके पढ़ाई करने की बात बताई. वहीं, पिता संजय कुमार पेशे से ड्राइवर हैं और मां रूपम कुमारी हाउसवाइफ हैं. आयुष अपनी सफलता के पीछे माता-पिता, बड़े भाई और स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के एचएम अरविंद कुमार सिंह को श्रेय देते हैं.

10 घंटे की पढाई से मिली सफ़लता
आयुष कुमार ने लोकल 18 पर जिला टॉपर बनने के सवाल पर बताया स्कूल में पढ़ाई के अलावा सेल्फ स्टडी करता रहा. कहीं कोचिंग संस्थान जाकर तैयारी नहीं की. 24 घंटे में महज 8 से 10 घंटे पढ़ाई पूरी करने वाले आयुष की मां रूपम ने बताया कभी में बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं कहा. खुद ही पढ़ने के लिए समय होने पर बैठ जाता था. पिता अरविंद बताते हैं कि खेलने के लिए भी कहना पड़ता था. जबकि आयुष ने एग्जाम को लेकर बताया साइंस काफी स्ट्रांग था और इसी में सबसे ज्यादा वक्त दिया. जबकि सबसे कमजोर मेरा गणित था. एग्जाम में सवाल हल करने के बाद 92 फ़ीसदी अनुमान था सही होगा. परीक्षा परिणाम में गणित में 98 फीसदी अंक प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें : आसान नहीं था आदर्श का सेकेंड टॉपर बनने का सफर, पिता मजदूरी कर भेजते थे पैसा…तब खरीदता था सेकेंड हैंड किताबें

आईएएस बनकर जनसेवा का है सपना
आयुष कुमार आगे चलकर इंटर में साइंस संकाय से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस अधिकारी बनने का ख्वाब पुरा करेगें. उन्होंने आठ से 10 घंटे तक पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है. वहीं, आयुष की सफलता के बाद पूरा परिवार और गांव वाले खुश हैं. बधाई देने वालों का सतीश के घर पर तांता लग रहा है.

आयुष ने बताया कि उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं है, कभी-कभार पढ़ाई के सिलसिले में वह व्हाट्सएप जरूर यूज करते हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. आयुष कुमार ने बताया कि उन्हें इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया गया था. सभी सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग शिक्षक थे. प्रश्न आसान थे, जिनका उन्होंने सही-सही जवाब दिया था.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments