पंकज सिंगटा/शिमला. हिमाचल में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को सिंगापुर के इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट और ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए भेजा जा रहा है. यह ऐसा दूसरा दल होगा, जो 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सिंगापुर विजिट पर रहेगा, दल में कुल 101 शिक्षक शामिल हैं. इस एक्सपोजर विजिट और ट्रेनिंग प्रोग्राम का मकसद शिक्षकों के लिए सिंगापुर की शिक्षा प्रणाली, उत्कृष्टता के मानकों, शिक्षा में अपनाए जा रहे इनोवेटिव तौर तरीकों को सीखने का अवसर प्रदान करना है. इस विजिट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नए और अद्वितीय विचारों और प्रयासों को समझने के साथ साथ विश्व स्तरीय शैक्षणिक अनुभव का लाभ उठाना है.
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण पर शिक्षक
समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार है कि शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. प्रदेश के इन शिक्षकों को इस इंटरनेशनल विजिट के दौरान उत्कृष्ट अनुभव और विशेष ज्ञान का लाभ होगा, जो उनके शैक्षिक करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही शिक्षकों के इस अनुभव का लाभ स्कूली छात्र भी उठाएंगे.
इससे पहले गया था 102 शिक्षकों का दल
सिंगापुर एक्सपोजर विजिट और ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाने वाला यह 101 शिक्षकों का दूसरा दल है. इससे पहले फरवरी माह में 102 शिक्षकों को सिंगापुर भेजा गया था. ये शिक्षक सिंगापुर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए जा रहे नए तौर तरीकों और शिक्षक ट्रैनिंग लेकर वापिस लौट चुके हैं. इसी कड़ी में शिक्षकों का दूसरा दल 4 अप्रैल से 9 अप्रैल के लिए सिंगापुर जा रहा है.
.
Tags: Himachal, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 10:52 IST