शिमला. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाने के बाद अब सियासत गर्म हो गई है. कंगना पर हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी बयान दिया है. शिमला के रामपुर में प्रतिभा सिंह के साथ पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत का हम मान-सम्मान करते हैं. वो हिमाचल की बेटी हैं. उन्होंने बॉलीवुड जगत में हिमाचल और देश का नाम रोशन किया है. मैंने उनकी कुछ फिल्में देखी हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है. लेकिन जहां तक उनके राजनीति में आने और चुनाव की बात है तो यह बीजेपी का आंतरिक मामला है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने टिकट दिया है और हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन अभी आपदा के समय में मंडी में संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ. क्यों उनकी तरफ से इस दौरान कोई बयान नहीं आया. क्यों कंगना इस दौरान नहीं दिखीं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन मुद्दों को हम चुनाव के दौरान उठाएंगे. साथ ही कहा कि क्या लोग अब अपने काम करवाने के लिए मुंबई जाएंगे.
विक्रमादित्य सिंह की माता और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने भी कंगना पर प्रतिक्रिया दी.
हिमाचल प्रदेश: प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा, “वे (अभिनेत्री कंगना रनौत) अब भाजपा की उम्मीदवार हैं. इस तरह का कोई भी व्यक्तिगत हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. केवल राजनीतिक बातचीत होनी चाहिए. हम समझते हैं कि वह राजनीति में उतरी है तो फिर राजनीति की ही बात होनी चाहिए. सियासी तौर पर ही जबाव देना चाहिए.
मंडी से कंगना और प्रतिभा सिंह
मंडी से कंगना के सामने अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. लेकिन अब दोबारा कहा जा रहा है कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, चंडीगढ़ में बुधवार को कांग्रेस की मीटिंग में प्रत्याशी के नाम पर मंथन होगा.
.
Tags: Kangana news, Kangana ranaut controversy, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi City, Vikramaditya Singhe Congress Candidate From Shimla Rural
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 09:53 IST