जमुई. जमुई जिले में गुरु-शिष्या के प्रेम-प्रसंग और फिर शादी रचा लेने का अनोखा मामला सामने आया है. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में कोचिंग में पढ़ाने वाले एक शिक्षक और पढ़ने वाली शिष्या एकदूसरे को दिल दे बैठे. फिर भागकर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. जब लड़की के घरवालों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया तब दोनों शादी रचा पुलिस के सामने आ गए. सामने आने के बाद दोनों ने बताया कि वो बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर ली है.
दरअसल 32 वर्षीय नितेश कुमार 22 वर्षीय संजना भारती को पढ़ाता था. संजना नितेश से पढ़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. बीते दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद दोनों घर से भाग गए और लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में शादी कर ली. लड़की के घरवालों ने जब थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया तो संजना पुलिस के पास पहुंच गई और अपने बयान दर्ज कराए. संजना ने कहा कि उसे किसी ने नहीं भगाया, वह खुद भागी है और अपनी मर्जी से शादी की है.
प्रेमी नितेश कुमार ने कहा, ‘लड़की के परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, वो बुनियाद हैं. दरअसल, संजना भारती के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. हमने मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसी बीच, संजना ने कहा कि वह मेरी साथ ही अपनी जिंदगी हर हाल में गुजारेगी. इसलिए हम दोनों घर से भाग गए और मंदिर में जाकर शादी कर ली. हम लोगों ने अभी शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं लेकिन कागज जमा करा दिए हैं.’
कोर्ट जा रहे थे जज, पुलिस ने रोकी कार, कहा- दूसरे रास्ते से जाइये, आईकार्ड दिखाया, लेकिन…
प्रेमिका संजना भारती ने कहा, ‘मुझे अपने ही टीचर से प्यार हो गया था. हमारा तीन-चार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मैं बारहवीं की पढ़ाई के दौरान संपर्क में आई. फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी इनके मार्गदर्शन में की. इसी बीच हम दोनों एकदूसरे को चाहने लगे. मेरे घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसलिए मैंने ही प्रेमी नितेश कुमार को भागने के बारे में बोला था. मैं ही उन्हें भगाकर ले गई थी. मेरे परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं. मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी की है. हम दोनों 15 अप्रैल को घर से निकले थे.’
.
Tags: Bihar News, Jamui news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 23:49 IST