कन्नौज: कन्नौज के एफएफडीसी में करीब आधा दर्जन से अधिक तुलसी के अलग-अलग प्रजातियां वैज्ञानिकों द्वारा लगाई गई हैं. इसके बाद शोध कर उनके अंदर से एसेंशियल ऑयल निकाला जाता है. तुलसी का तेल बहुत गुणकारी होता है. इसके बहुत सारे लाभ होते हैं. तुलसी के तेल से पेट में कई तरह की बीमारी, मानसिक तनाव, गैस, आंतों के दर्द सहित तमाम चीजों में इसका प्रयोग किया जाता है. आयुर्वेद और होम्योपैथी में तुलसी के तेल का बड़े पैमाने पर उपयोग होता है.
एफडीसी के निदेशक डॉक्टर शक्ति विनय शुक्ला बताते हैं कि तुलसी का पौधा है बहुत सारे गुणकारी चीजों से भरपूर होता है. हमारे यहां तुलसी की बहुत सारी वैरायटी है. तुलसी से निकलने वाला तेल बहुत ही फायदेमंद होता है. यह तमाम तरीके की बीमारियों में भी प्रयोग किया जाता है. होम्योपैथिक और आयुर्वेद में बहुत सारी ऐसी दवाई है, जिनमें तुलसी के तेल का प्रयोग होता है. हमारे यहां कई शोध करने के बाद तुलसी का तेल निकाला जाता है. यहां पर विधि भी बताई जाती है कि कैसे तेल निकालना है. कैसे तुलसी की खेती करनी है. इसके बारे में भी किसानों को जानकारी दी जाती है. हमारे यहां से किसानों को पौध भी उपलब्ध कराई जाती है.
एंटी बायोटिक होता है तुलसी का तेल
तुलसी के तेल के एंटीबायोटिक गुण आपको कई तरह के संक्रमण और घावों से भी बचाते हैं. इतना ही नहीं, यह तेल आपको सांस संबंधी समस्याओं, त्वचा रोगों आदि से भी बचाने में मदद करता है. हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी.
कितना होता है फायदा
तुलसी के पौधे के कई फायदे भी हैं. तुलसी का पौधा उस महीने में होता है, जब किसानों के खेतों में कोई फसल नहीं होती है. ऐसे में किसान अगर इसकी खेती करते हैं तो उनको एक एकड़ में 20,000 तक का फायदा सारे खर्च निकालने के बाद होगा.
.
Tags: Kannauj news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 17:22 IST