Sunday, June 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharगरीब रथ में भी मिलेगा अब राजधानी और वंदे भारत जैसी ट्रेनों...

गरीब रथ में भी मिलेगा अब राजधानी और वंदे भारत जैसी ट्रेनों का मजा, जानें रेलवे का नया प्लान


GARIB RATH TRAIN NEWS: भारतीय रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य शहरों से यूपी, बिहार और राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. उत्तर रेलवे ने सभी तरह की गरीब रथ ट्रेनों में राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी बॉगियां लगाने का फैसला किया है. अब गरीब रथ रेलगाड़ियों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे. गरीब रथ ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के पुराने कोच की जगह अब नए कोच में यात्रा करने को मिलेंगे. बता दें कि भारतीय रेलवे ने देशभर की 26 गरीब रथ ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने जा रही है.

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि गरीब रथ के नए कोच तैयार नहीं हो रहे हैं. ऐसे में पुराने कोचों में यात्रियों को बहुत दिक्कत हो रही है. पुराने कोचों को अब बदलने की आवश्यकता महसूस रही है. इसलिए पहले चरण में 9 गरीब रथ ट्रेनों के बॉगियों को बदले जाएंगे. रेलवे बोर्ड ने कहा है कि इसके लिए 50 इकोनॉमी कोच उत्तर-पूर्व रेलवे और 50 नए कोच उत्तर-पश्चिम रेलवे को मुहैया कराने के निर्दश दिए गए हैं. इन कोच के बदलने के बाद भी पुराने दरों से ही किराया वसूला जाएगा. किराया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.

garib rath train news , new time table of garib rath express train , Which is better train in up bihar , Rajdhani express news , Vande Bharat news , Which is faster Rajdhani or Garib Rath , Is Garib Rath train cheap or expensive , vande bharat vs normal train price , garib rath ac 3-tier price , garib rath ac 3 tier seat map , vande bharat vs shatabdi ticket price , rajdhani vs vande bharat speed , irctc , garib rath sleeper ticket price , new ac coaches in garib rath express , jai nagar to delhi charges , ndls to jyg train

एक तरफ वंदेभारत तो दूसरी तरफ देश में कई ऐसी ट्रेनें है जो बहुत किफायती किराये में राजधानी की गति से सफर करवाती हैं.

बदलने जा रहा है गरीब रथ में सफर करने का मजा
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्व रेलवे और उत्तर-पश्चिम रेलवे सबसे महत्वपूर्ण पारगमन क्षेत्रों में से एक है. इस रूट के जरिए उत्तर, पूर्व और पश्चिम के सीमा क्षेत्रों को जोड़ा जाता है. चूंकि उत्तर पूर्व रेलवे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग से पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के क्षेत्र में फैले एक बड़े क्षेत्र को पूरा करता है, यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कई यात्री ट्रेनें चलाता है.

ट्रेन की बॉगियां अब राजधानी जैसी
गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, लखनऊ जंक्शन, छपरा जंक्शन, पीलीभीत जंक्शन, आजमगढ़ , बलिया, पडरौना, बेलथरा रोड, देवरिया सदर, मऊ जंक्शन, सीवान जंक्शन, गोंडा जंक्शन, खलीलाबाद, काठगोदाम, रुद्रपुर शहर, गाजीपुर सिटी, मंडुआडीह , वाराणसी शहर, भटनी, बभनन, सुरैमनपुर के साथ-साथ बिहार के छपरा, हाजीपुर, बरौनी, समस्तीपुर, मधुबनी, जयनगर, भागलपुर जैसे जगहों पर गरीब रथ चलाई जाती हैं. इससे वाराणसी, लखनऊ और इज्जतनगर के साथ-साथ नेपाल तक लोग सफर करते हैं.

garib rath train news , new time table of garib rath express train , Which is better train in up bihar , Rajdhani express news , Vande Bharat news , Which is faster Rajdhani or Garib Rath , Is Garib Rath train cheap or expensive , vande bharat vs normal train price , garib rath ac 3-tier price , garib rath ac 3 tier seat map , vande bharat vs shatabdi ticket price , rajdhani vs vande bharat speed , irctc , garib rath sleeper ticket price , new ac coaches in garib rath express , jai nagar to delhi charges , ndls to jyg train

देश में भारतीय रेल परिवहन का एक सबसे प्रमुख साधन है.

बता दें कि देश में भारतीय रेल परिवहन का एक सबसे प्रमुख साधन है. हर समय इस विशाल नेटवर्क की ट्रेनों में करोड़ों की संख्या में लोग सवार रहते हैं. आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि हर रोज करीब 13,169 ट्रेनें दौड़ती हैं. इनमें सेमीहाईस्पीड वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के साथ हजारों सवारी और सुपर फास्ट गाड़ियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें; गेहुअन और करैत में से कौन सांप सबसे ज्यादा खतरनाक? किसका उठता है फन… कौन काटता है सिर्फ बिस्तर पर?

भारतीय रेलवे ने देश के गरीब वर्ग के लोगों को कम पैसे में प्रीमियम ट्रेनों जैसी तेज गति के साथ सफर करने का अनुभव देने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस सेवा शुरू की थी. देश के विभिन्न शहरों के बीच यानी कम से कम 26 मार्गों पर ये ट्रेनें दौड़ रही हैं. 5 अक्टूबर 2006 को सबसे पहले इस ट्रेन सेवा की शुरुआत बिहार के सहरसा स्टेशन से अमृतसर के बीच हुई थी. आज ये ट्रेनें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, पटना-कोलकाता जैसे सभी अहम मार्गों पर दौड़ती हैं.

Tags: AC Trains, Garib Rath, Indian railway



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments