शाहिद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में ढाई सौ से अधिक वन्य जीव मौजूद हैं. यहां मौजूद जानवरों की आवाज और हरकत देखकर, पर्यटक खूब एंटरटेन होते हैं. हिरण और चीता अक्सर आपको बाड़े के बाहर ही दिखाई देंगे. स्नेक हाउस में कोबरा और रसल वाइपर फन दिखाते नजर आएंगे. ऐसे ही चिड़िया घर में सभी वन्य जीव अपनी हरकतों से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं.
Source link