Can diabetic sufferers drink sugarcane juice: गन्ने का रस नेचुरल ड्रिंक है जिसे गन्ने से डायरेक्ट निकाल कर गर्मियों में पीना लोग पसंद करते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सेहत की कई परेशानियों को दूर करने का काम करता है. इसका इस्तेमाल लिवर, किडनी से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए भी बरसों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मधुमेह यानी कि डायबिटीज के पेशेंट इस मीठे ड्रिंक का सेवन कर सेहतमंद रह सकते हैं?
Source link