Final Up to date:
Karauli Information: जिले के किसानों के लिए 5 फरवरी यानी आज से एग्रीस्टेक योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर लगाए जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार किया जाएगा…और पढ़ें

फार्मर रजिस्ट्री शिविर आज से होंगे शुरू
हाइलाइट्स
- करौली में 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री कैंप शुरू.
- किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाइल नंबर लाना जरूरी.
- 5 से 7 फरवरी तक विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे.
करौली:- अगर आप किसान हैं, तो आपके लिए काम की खबर है. 5 फरवरी यानी आज से जिले में एग्रीस्टेक योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर आज से शुरू हो जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार किया जाएगा. वहीं प्रत्येक किसान को 11 डिजिट की आधार से लिंक्ड एक विशिष्ट कृषक आईडी दी जाएगी. वहीं इस शिविर में किसानों को कुछ कागजात लाना जरूरी है. आइए जानते हैं वो कौन से हैं
इन पंचायतों में 5 से 7 फरवरी तक लगेंगे शिविर
इसको लेकर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया, कि एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में 5 फरवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाए जाएंगे. पहले चरण में विभिन्न तहसीलों में यें शिविर आयोजित किए जाएंगे. जिसमें तहसील करौली की ग्राम पंचायत राजौर, मासलपुर की डुकावली, सपोटरा की चौडागांव, मंडरायल की दरगंवा, हिण्डौन की महूखास, सूरौठ की जटवाडा, श्रीमहावीर जी की नगला मीना, टोडाभीम की माचडी, नादौती की नादौती एवं बालघाट की रानौली पंचायत में शिविरों का आयोजन 5 फरवरी से 7 फरवरी तक किया जाएगा. ऐसे में इन शिविरों में भाग लेकर किसान अपनी कृषक आईडी आसानी से बनवा सकते हैं.
किसानों को ये चीजें साथ लाना है जरूरी
आगे उन्होंने बताया, कि इस योजना के अंतर्गत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार किया जाएगा. वहीं प्रत्येक किसान को 11 डिजिट की आधार से लिंक्ड एक विशिष्ट कृषक आईडी प्रदान की जाएगी. इसके लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषक पंजीयन का काम शुरू किया जाएगा. इन शिविरों में उक्त आईडी हेतु पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी, आधार कार्ड से जुडा हुआ मोबाइल नंबर साथ लेकर आना आवश्यक है.
Karauli,Rajasthan
February 05, 2025, 07:32 IST