हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस बुरी तरह उलझ गई है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक बयान में कहा है कि कंगना रनौत के बारे में सोशल मीडिया पर कांग्रेस के दो नेताओं सुप्रीया श्रीनेत और एचएस अहीर की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. उधर, कंगना मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाली हैं. उनसे मिलने के बाद ही वह आगे के कदम के बारे में बताएंगी.
महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा है कि ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. यह महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है. इस बारे में चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि महिलाओं का सम्मान कायम रखा जा सके. पूरे मामले को लेकर महिला आयोग ने चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को मंडी से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर व्यंग्य करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. सुप्रिया से पहले वरिष्ठ महिला पत्रकार मृणाल पांडे ने भी कंगना को लेकर कुछ ऐसी ही टिप्पणी की. उन्होंने ने भी विवाद के बाद अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.
भाजपा हमलावर
अब यह पूरा मुद्दा राजनीतिक बन गया है. सुप्रिया की टिप्पणी को लेकर भाजपा हमलावर है. उसने कांग्रेस को महिला विरोधी करार दिया है. भाजपा ने इस बारे में सुप्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. सोशल मीडिया एक्स पर इस मुद्दे को लेकर हजारों ट्विट किए गए हैं.
जेपी नड्डा से मुलाकात
कंगना रनौत मंगलवार को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाली हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात और इस मुद्दे पर चर्चा के बाद वह आगे की कार्रवाई के बारे कुछ कहेंगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी से वह आहत हैं. हर महिला सम्मान की हकदार हैं. मंडी के लोगों को इस टिप्पणी से दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष से चर्चा के बाद ही वह इस मसले पर कानूनी कार्रवाई के बारे में कुछ कहेंगी.
हिमाचल में राजनीति गरमाई
इस बीच कंगना के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेता की टिप्पणी से राज्य की राजनीति गरमा गई है. राज्य में पार्टी इसे अहम मुद्दा बनाने में जुटी है. उसने इस मुद्दे को मंडी क्षेत्र के लोगों के सम्मान से जोड़ने की कोशिश की है. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा इस मामले में कानून के जानकारों से चर्चा कर रही है. कांग्रेस नेता ने घटिया टिप्पणी कर माफी मांगी है लेकिन यह काफी नहीं है. अपमानित और ओछे दर्जे की राजनीति कांग्रेस की आदत बन गई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना, बार-बार इस प्रकार की बातें कहना… मैं समझता हूं कि उनकी इस आदत को ठीक करने की जरूरत है. पूरा हिमाचल और पूरा मंडी इस वक्त आक्रोश और रोष में है. निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
.
Tags: Kangana news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 15:29 IST