शिमला. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र देश की सबसे हॉट सीट है. यहां से कंगना रनौत को भाजपा प्रत्याशी घोषित करने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लगातार कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. हिमाचल के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर से कंगना रनौत पर हमला किया है. विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद रहे सन्नी देओल के बहाने कंगना पर जुबानी हमला बोला है. इससे पहले, मंगलवार को भी विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के रामपुर में एक कार्यक्रम में कंगना से कई सवाल किए थे.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे हालात मंडी में ना हों, यही प्रभु श्री राम से कामना करता हूँ,इसलिए मंडी की प्रबुद्ध जनता जनार्दन को बहुत सोच समझकर अपना जनादेश देने की ज़रूरत हैं.
दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने साल 2019 का सनो देओल का एक लेटर शेयर किया. इस लेटर में सन्नी देओल ने लिखा था कि वह गुरुप्रीत पलहेरी को अपने संसदीय क्षेत्र में सभी तरह की मीटिंग के लिए अधिकृत करते हैं. वह मेरे संसदीय क्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर मीटिंग में शामिल होंगे. बता दें कि सन्नी देओल पर सांसद बनने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब रहने के आरोप लगते रहे हैं. यहां तक कि उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी वायरल हुए थे.
कंगना भी बॉलीवुड एक्टर हैं
दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में कंगना के सांसद बनने के बाद ऐसे ही हालात की उम्मीद जताई है. इससे पहले, उन्होंने रामपुर में कहा था कि लोगों को क्या अपने काम करवाने के लिए मुंबई जाना पड़ेगा. साथ ही पूछा था कि कंगना बीती बरसात में आई आपदा के दौरान कहां थी.
.
Tags: Himachal Government, Kangana news, Kangana ranaut controversy, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 15:55 IST