Final Up to date:
FIH Professional League: भारतीय हॉकी टीम को प्रो लीग में अर्जेंटीना ने 1-2 से हरा दिया. भारत की टूर्नामेंट में यह चौथी हार है.

FIH Professional League: भारत की लगातार चौथी हार,
एम्सटेलवी. जुगराज सिंह भारत के लिए गोल करने में विफल रहे जिससे टीम को एफआईएच प्रो लीग (FIH Professional League) हॉकी के यूरोपीय चरण में गुरुवार को अर्जेंटीना से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की इस दौरे पर यह चार मैचों में चौथी हार है. भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए बेल्जियम जाना है.
वीडियो अंपायर ने अर्जेंटीना के पक्ष में फैसला सुनाया लेकिन भारत की अगुवाई कर रहे कप्तान हार्दिक सिंह ने रेफरी से यह जांचने के लिए कहा कि क्या जुगराज के स्ट्रोक लेने से पहले अर्जेंटीना के गोलकीपर टॉमस सैंटियागो गोल-लाइन से आगे थे. इस बार भारत को वीडियो अंपायर से अनुकूल फैसला मिला. जुगराज को स्ट्रोक फिर से लेने की अनुमति दी गई, लेकिन इस बार सैंटियागो ने उनके शॉट को बचा लिया.
नियमित कप्तान हरमनप्रीत सिंह उंगली की चोट के कारण बाहर है ऐसे में हार्दिक ने भारत की अगुआई की. अर्जेंटीना को आठ पेनल्टी कॉर्नर मिले, जबकि भारत को सिर्फ तीन मिले. भारत को इससे पहले बुधवार को इसी प्रतिद्वंद्वी से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत प्रो लीग के इस यूरोपीय चरण के दौरान ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड से 1-2 और 2-3 से हार गया था. यह भारत का यहां चौथा और आखिरी मैच था और अब टीम शनिवार को मजबूत ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए बेल्जियम के एंटवर्प की यात्रा करेंगी.
Contact: satyam.sengar@nw18.com