मंडी. हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के लिए बुरी खबर है. अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालकों को ऑनलाइन चालान भेजे जाएंगे. मंडी पुलिस ने दो जगह फोरलेन पर कैमरे लगा दिए हैं. ऐसे में जैसे ही आपने नियम तोड़ा, झट से चालान कट जाएगा.
दरअसल, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पहले बिलासपुर पुलिस ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत जगह जगह कैमरे लगाए थे. ऐसे में अब मंडी पुलिस ने भी जिले के तहत आने वाले फोरलेन के दायरे में कैमरे लगा दिए हैं.
मंडी पुलिस ने बताया कि मंडी में यातायात को सुचारू रूप से चलाने, अपराधों की रोकथाम तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसने और रोकथाम के लिए नागचला तथा डडौर फोरलेन पर कैमरे स्थापित किए गए हैं. बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, गति सीमा से तेज वाहन चलाने वालों पर 24X7 नजर रखी जाएगी और नियम तोड़ने पर चालान किया जाएगा.
यहां पर भरना पड़ेगा चालान
अधिसूचित नियमों के मुताबिक, हल्के मोटर वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा तथा भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. ऑनलाइन चालान की सूचना अवहेलना करने वाले व्यक्ति को मोबाइल फोन पर एसएमएम के जरिये मिलेगी.15 दिन के भीतर www.echallan.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन चालान भुगतान या पुलिस थाना बल्ह में किया जा सकता है. उसके बाद चालान को संबंधित न्यायालय में भेजा जाएगा. मंडी की एसपी साक्षी वर्मा के हवाले से पुलिस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पुलिस आप सभी से यातायात नियमों की पालना करने की अपेक्षा करती है. पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है.
स्पीड को लेकर सवाल
सोशल मीडिया पर फोरलेन की स्पीड लिमिट को लेकर लोगों ने कई सवाल उठाए थे. लोगों ने मांग की थी कि स्पीड लिमिट को 80 किया जाए. इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मीटिंग भी हुई थी. लेकिन स्पीड लिमिट को 60 ही रखने का तर्क दिया गया था. बता दें कि बिलासपुर जिले में भी जगह-जगह स्पीड चेकिंग औऱ चालान को लेकर कैमरे लगाए गए हैं. बता दें कि कीरतपुर से मनाली तक फोरलेन का कुछ हिस्सा यातायात के लिए इस्तेमाल हो रहा है.
.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, E Challan, Himachal Police, Himachal pradesh, Himachal Tourist, Mandi City, Mandi Police, Traffic Light, Traffic Police
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 15:42 IST