03

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है राजधानी पटना का दानापुर स्टेशन है. जहां 2.69 अरब रुपए की टिकट बिक्री हुई है. दानापुर मंडल का राजेंद्रनगर टर्मिनल आठवें, पाटलिपुत्र दसवें, बक्सर 12वें, आरा 11वें, किउल 17 वें, झाझा 36वें, बख्तियारपुर 35वें, और मोकामा 34वें स्थान पर है. सबसे नीचे 40वें स्थान पर पटना साहिब स्टेशन है.