Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogTravelsइंडिगो गेटअवे सेल: सेकेंड AC की कीमत में कीजिए प्‍लेन से सफर,...

इंडिगो गेटअवे सेल: सेकेंड AC की कीमत में कीजिए प्‍लेन से सफर, फर्स्‍ट एसी से थोड़े ज्‍यादा में घूमिए विदेश, IndiGO का ऑफर है खास | Indigo Getaway Sale journey by home air at worth of second AC practice spend holidays to worldwide locations for little extra


Final Up to date:

Table of Contents

Indigo Getaway Sale: इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर गेटअवे सेल लेकर आई. अब इंडिगो की इस गेटअवे सेल का फायदा उठाकर आप ट्रेन की कीमतों में डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल एयर ट्रैवल का लुफ्त ले सकते हैं. क्‍या है इंडिगो की ग…और पढ़ें

6E: 2nd AC की कीमत में प्‍लेन का सफर, 1st एसी से थोड़े ज्‍यादा में जाएं विदेश

Indigo Getaway Sale: य‍दि आगे आने वाले कुछ दिनों के भीतर आप टूर प्‍लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. अब आप यह टूर ट्रेन की जगह प्‍लेन से भी प्‍लान कर सकते हैं. और यह संभव होगा इंडिगो एयरलाइंस के ‘गेटअवे सेल’ के जरिए. हां, इंडिगो एक बार फिर अपने पैसेंजर के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है.

इस ऑफर के तहत, आप ट्रेन के सेकेंड एसी की कीमतों में भी प्‍लेन से सफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ट्रेन के फर्स्‍ट क्‍लास की टिकट की कीमत पर आप विदेशी घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. दरअसल, इंडिगो ने गेवअवे सेल के तहत डोमेस्टिक रूट के लिए महज ₹1,499 में एयर टिकट उपलब्‍ध कराई हैं. ये टिकट आप किसी भी टिकटिंग प्‍लेटफार्म से बुक करा सकते हैं.

इंडिगो के अनुसार, डोमेस्टिक रूट की ही तरह इंटरनेशनल रूट्स पर भी ऑफर जारी किया गया है. इस ऑफर के तहत, अब अप महज ₹4999 विदेशी डेस्टिनेशनल के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. 23 जनवरी से शुरू हुई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स के लिए आई यह सेल 26 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के जरिए आप अगले 15 दिनों में हवाई यात्रा के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.

एक्‍स्‍ट्रा बैगेज पर भी मिलेगा छूट
इंडिगो की गेटअवे सेल सिर्फ एयर फेयर तक ही सीमित नहीं है. बल्कि एक्‍स्‍ट्रा बैगेज के लिए एडवांस में भुगतान करने पर पैसेंजर्स को 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी. यह छूट 15 किलो, 20 किलो और 30 किलो के बैगेज पर लागू होगी. इसी तरह, आप एडवांस सीट में सीट सेलेक्‍ट करते हैं तो आपको 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.

मील में भी मिलेगी 30 फीसदी की छूट
एयर फेयर, एक्‍स्‍ट्रा बैगेज के साथ-साथ इंडिगो एयरलाइंस ने प्री-बुक्‍ड मील पर भी 10 फीदसी छूट देने की घोषणा की है. यदि पैसेंजर 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट के मेंबर हैं तो उन्‍हें 30 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. फास्ट फॉरवर्ड सर्विस और इमरजेंसी XL एक्‍स्‍ट्रा लेग रूम सीटों पर 50% तक की छूट देने की बात कही गई है. डोमेस्टिक सेक्‍टर में इसके लिए ₹599 और इंटरनेशनल सेक्‍टर में इस सुविधा के लिए कीमत ₹699 है.

residenceenterprise

6E: 2nd AC की कीमत में प्‍लेन का सफर, 1st एसी से थोड़े ज्‍यादा में जाएं विदेश



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments