Final Up to date:
Virat Kohli Bengaluru Stampede Case: छह महीने पहले जैसे अल्लू अर्जुन को भगदड़ का दोषी बताते हुए गिरफ्तार किया गया था, अब ठीक उसी तरह विराट कोहली को भी हिरासत में लो… सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस जोरशोर…और पढ़ें

अल्लू अर्जुन की तरह विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग
नई दिल्ली: तारीख- 4 दिसंबर, जगह- हैदराबाद का संध्या थिएटर, मौका- फिल्म पुष्पा-2 की रीलिज… बिना जानकारी दिए एक्टर अल्लू अर्जुन थिएटर पहुंच गए. जहां अपने पसंदीदा हीरो की एक झलक पाने के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गई. अचानक मची भगदड़ में 39 साल की रेवती की मौत हो गई. उनके बेटे श्री तेजा गंभीर रूप से घायल हो गए.
विराट को भी करो गिरफ्तार
घटना के बाद अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या जैसे कई मामले दर्द कर 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. जमानत मिलने से पहले एक रात हिरासत में भी गुजारनी पड़ी. अगली सुबह वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के पास लौट आए. अब 4 जून की शाम बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद विराट कोहली को भी गिरफ्तार करने की मांग हो रही है.
Who was arrested after kumbh 2025?? Who was arrested after pahal gai assault??
Y r solely harmless individuals are focused? Similar to #kohli and #AlluArjun … Expensive #ViratKohli take pleasure in your trophy 🏆 #arrestkholi— Hiral B Chauhan (@SanatanDharmi2) June 6, 2025