Final Up to date:
Rohit Sharma Health Controversy: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को कड़ी लताड़ लगाई है, जिन्होंने रोहित शर्मा को मोटा और अनफिट कहा.

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह
हाइलाइट्स
- गहराता जा रहा रोहित शर्मा को मोटा कहने का विवाद
- आरोपी कांग्रेस नेता पर भड़के युवी के पिता योगराज सिंह
- कहा- अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो देश से निकाल देता
नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर योगराज सिंह कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर बुरी तरह भड़क उठे. योगराज ने रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस की महिला नेता को देश से निकालने तक की बात कर डाली.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित के 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट होने के बाद उनकी फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाया था.
#WATCH | Chandigarh: On Congress chief Shama Mohamed’s feedback on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh stated, “… The individuals of our nation can’t say unhealthy about our gamers and our countrymen whereas dwelling on this nation… If anybody sitting within the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
— ANI (@ANI) March 3, 2025